मुख्यमंत्री हैंडलूम व पावरलूम योजना को मिली मंजूरी, कई और प्रस्तावों को मिली सहमति

 

मुख्यमंत्री हैंडलूम व पावरलूम योजना को मिली मंजूरी, कई और  प्रस्तावों को मिली सहमति

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगी।


जिस हॉस्पिटल में कराया मां का इलाज, उसी में किया लाखो का चोरी


बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया  मुख्यमंत्री योगी ने हैंडलूम एवं पावरलूम विकास योजना को मंजूरी दे दी है।


पुलिस चेकिंग के दौरान कार से मिला 68 लाख, मौके पर पंहुचा आयकर विभाग


बुनकरों के 5 किलोवाट तक के विद्युत कनेक्शन पर फ्लैट रेट योजना लागू होगी। 86074 कनेक्शन में से 73805 कनेक्शन 5 किलोवाट कनेक्शन है। 


गोरखपुर का इतिहास, क्या है गोरखपुर का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व


मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी। पांच वर्ष के लिए योजना लागू होगी। भूमि अधिग्रहण के 50 फीसदी राशि राज्य सरकार की ओर से 20 साल के लिए दी जाएगी। टाऊनशिप 25 एकड़ में होगी।


0/Post a Comment/Comments

Thanks for visit