यह भी पढ़े - गोरखपुर का इतिहास, क्या है गोरखपुर का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व
इलाज के दौरान उसने हॉस्पिटल के एक-एक कोने के बारे में भली-भांति जानकारी इकट्ठा कर लिया था। लगातार एक हफ्ते तक रेकी करने के बाद मां को डिस्चार्ज कराने का समय आया।
#gorakhpurpolice #PoliceAction
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) April 3, 2023
➡️अपनी माता का ईलाज कराने गये हॉस्पिटल में ही चोरी करने वाला शातिर चोर हरिशंकर को #PsCantt पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
➡️4,65,437 रुपया,लोहे का 3 सब्बल ,1 मंकी कैप, प्लास्टिक का झोला व 1 शर्ट बरामद ।#UPPolice@dgpup@AdgGkr@diggorakhpur pic.twitter.com/t9CnLfOdK2
उसने हॉस्पिटल द्वारा जारी लगभग एक लाख के बिल को चुकता किया और बदले में उसने दो सप्ताह बाद 30 मार्च को रात में 4.5 लाख से ऊपर नगद चोरी करके फरार हो गया।
यह भी पढ़े - देश और प्रदेश में मुझसे बड़ा गुंडा कौन है - ओ पी राजभर
आरोपित व्यक्ति का नाम हरिशंकर जयसवाल है। वह गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके ऊपर पहले से चोरी के कई आपराधिक मामले गोरखपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
यह भी पढ़े - पुलिस चेकिंग के दौरान कार से मिला 68 लाख, मौके पर पंहुचा आयकर विभाग
वह इससे पहले भी कई बार चोरी कर चुका है और उसने उसी हॉस्पिटल में हाथ साफ किया, जहां कुछ सप्ताह पहले उसने अपनी मां का इलाज कराने आया था।
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for visit