लूट के दौरान मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तों को असलहो के साथ किया गीरफ्तार

Gorakhpur news



लूट के दौरान मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तों को असलहो के साथ किया गीरफ्तार 


गोरखपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस की बासगांव गोरखपुर की स्वाट टीम द्वारा  लूट के दौरान मारपीट करने वाले 03 की गिरफ्तार किया है। 


गोरखपुर की पुलिस ने लूट के दौरान मारपीट करने वाले 03अभियुक्त 1. अंकित 2. केशर 3. करन को Ps Basgaon, एस0ओ0जी0 टीम व स्वाट पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया


पुलिस द्वारा 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 06 अदद मोबाइल, 02 अदद घटना प्रयुक्त मो0सा0 व लूट का अन्य सामान बरामद किया गया। घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को #sspgorakhpur द्वारा ₹ 25 हजार के ईनाम से पुरस्कृत किया गया

Post a Comment

Thanks for visit